शामली, दिसम्बर 6 -- कैराना। गाड़ी को बचाने के प्रयास में सरियों से लदी ट्रॉली के पलटने से नीचे दबकर एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। जनपद बदायूं के श्रमिक कैराना क्षेत्र में सरकारी पानी की टंकी के निर्माण में लगे हुए हैं। शनिवार शाम करीब चार बजे बदायूं के थाना दातागंज क्षेत्र के गांव सुजानपुर निवासी दयाशंकर (26 वर्ष) और कल्लू सरियों से लदी ट्रॉली में पीछे बैठे थे, जबकि श्रमिक विकेश, राजन व शिवकुमार ट्रैक्टर पर सवार थे। वह निर्माणाधीन टंकी से सरिया लेकर कैराना की ओर आ रहे थे। तभी पानीपत रोड पर नायरा पेट्रोल पंप के निकट गाड़ी को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित हो गई और सड़क किनारे ट्रॉली पलट गई, जिसमें ट्राली में बैठे दयाशंकर व कल्लू सरियों के नीचे दब गए। हादसे में दयाशंकर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथ...