गिरडीह, अगस्त 30 -- सरिया, प्रतिनिधि। शुक्रवार को सरिया के कबड़िया टोला स्थित जीवन धारा नर्सिंग होम में प्रशासनिक अधिकारियों ने औचक निरीक्षण के बाद नर्सिंग होम के तीन कमरे को सील कर दिया। जानकारी के अनुसार दोपहर दो बजे सरिया एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में पुलिस बल नर्सिंग होम पहुंचा। पुलिस को देखकर वहां मौजूद कर्मी भागने लगे जिसके बाद अंदर जाकर पूरे हालात की जानकारी ली गई। इसके बाद बतौर नियुक्त मजिस्ट्रेट सरिया बीडीओ एल एन तिवारी के साथ सरकारी डॉ. अनुराधा कुमारी एवं पुलिस अधिकारी सबिता कुमारी ने जांच पड़ताल शुरू की।करीब चार घण्टे तक चले निरीक्षण के बाद तीन कमरों को सील कर दिया गया है। जीवन धारा नर्सिंग होम में छापेमारी व सील करने के मामले में एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि जानकारी मिल रही थी कि उस नर्सिंग होम में गैर-कानूनी कार्य ह...