गिरडीह, अप्रैल 12 -- सरिया, प्रतिनिधि। शुक्रवार दोपहर तीन बजे के आसपास सरिया बाजार में एक रिटायर रेलकर्मी से 48 हजार नगदी की छिनतई कर ली गई। बाइक सवार दो युवकों ने घटना का अंजाम दिया और फरार हो गए। घटना की सूचना तुरंत सरिया पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। छिनतई के शिकार सरिया थाना क्षेत्र के बड़की लुतियानो निवासी सह रिटायर रेलकर्मी रूपलाल महतो 80 ने बताया कि वे बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच से 48 हजार की निकासी कर रुपये को अपनी साइकिल के थैले में टांगकर ले जा रहे थे। इसके बाद वे सरिया थाना के सामने स्थित एक साईकिल रिपेयरिंग दुकान में साईकिल बनवाने के लिए रुके व वहीं बेंच पर बैठकर अपने बगल में थैला रख लिया। इसी बीच एक युवक थैला उठाकर भागने लगा और पहले से बाइक स्टार्ट कर खड़े युवक के पीछे बैठक...