गिरडीह, अप्रैल 30 -- सरिया, प्रतिनिधि। राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सरिया में भाकपा माले ने झारखंड राज्य के कॉरपोरेटीकरण करने के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला। यह पार्टी कार्यालय से सरिया चौक तक गया। प्रतिवाद मार्च में शामिल लोग झारखंड को छत्तीसगढ़ बनाना बंद करो, नक्सल के नाम पर आदिवासियों का खून बहाना बंद करो, अडाणी का यह खजाना नहीं, झारखंड का खनिज हमारा है जैसे नारे लगा रहे थे। भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य भोला मंडल ने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के नक्शेकदम पर झारखंड का अडाणीकरण करना चाहती है। यहां के जल जंगल जमीन को आदिवासियों तथा झारखंडियों से छीन लेना चाहती है। इसका उदाहरण हैं गोड्डा का अडाणी पावर प्लांट जिसमें हजारों लोग विस्थापित हुए लेकिन नौकरी और मुआवजा नहीं मिला। श्रम कोड रद्द करने सहित 17सूत्री मांगों ...