गिरडीह, नवम्बर 9 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया अंचल एवं पुलिस प्रशासन ने शनिवार को एक विशेष अभियान चलाकर अवैध तरीके से बालू लदे 06 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सरिया सीओ द्वारा गठित टीम जिसमें सीआई, कर्मचारी के साथ लोकल पुलिस बल एवं अधिकारी ने इन ट्रैक्टरों को जब्त किया है। जिसमें तीन ट्रैक्टर भगत सिंह चौक, दो ट्रैक्टर चिचाकी रेल गेट एवं एक ट्रैक्टर को सिंगदाहा गावं से जब्त किया गया। सभी पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...