गिरडीह, जुलाई 26 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया में निर्माणाधीन ओवरब्रिज के ठेकेदार की गलत कार्यशैली के खिलाफ गुरुवार को जेएलकेएम के दो घंटे के किए गए जाम का असर गुरुवार की रात से ही देखने को मिलने लगा। दरअसल यह जाम सरिया विवेकानन्द रोड में बह रहे बदबूदार गंदे पानी से परेशान हो रहे लोगों को लेकर किया गया था। इसके अलावा दूसरे कई स्थानों पर बने छोटे-बड़े गड्ढों के कारण हो रही दुर्घटना एवं एक माह से खराब पड़ी मशीन इस रोड पर खड़ी कर छोड़ देने से दुकानदारी प्रभावित हो रही थी। आवागमन भी बाधित हो रही थी। इन सब सवालों को लेकर जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने रोड जाम किया था। जाम का असर गुरुवार देर शाम से ही देखने को मिलने लगा। ठेकेदार द्वारा पोकलेन व जेसीबी की मदद से बह रहे गंदे पानी को कच्ची नाली बनाकर निकाला गया। साथ ही सड़को पर बने गड्ढों में काली गिटी भरी गई ...