गिरडीह, सितम्बर 10 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदनाबाद जामबाद औद्योगिक इलाके में स्थित शिवम आयरन एंड स्टील प्लांट में हुए हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा फैक्ट्री के ओपेनकास्ट यूनिट में हुआ है। मृतक मजदूर उदनाबाद निवासी 25 वर्षीय मुकेश वर्मा उर्फ लालू पिता सुबोध वर्मा है। घटना सोमवार की रात में घटी। बताया गया कि रात में काम करने के दौरान मजदूर मुकेश प्लांट के अंदर खौलते हुए गरम पानी में गिर गया जिससे बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के बाद आनन-फानन में उसे शहर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाया गया जहां थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और भारी संख्या में मंगलवार की सुबह शिवम फैक्ट्री पहुंचे और मुख्य गेट को जाम कर उचित मुआवज...