सोनभद्र, दिसम्बर 29 -- शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद । शक्तिनगर पुलिस नें सरिया चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक एनटीपीसी तृतीय चारण के कार्य मे जुटी कमल बिल्डर के प्रोजेक्ट मैनेजर शिव कुमार वर्मा ने सरिया चोरी की तहरीर दी थी जिस पर यह कार्रवाई की। सरिया चोरी मे संलिप्त निमियाडांड निवासी अंकित भारती और रोहित भारती को पीडब्लूडी मोड़ से पकड़ा है। उनकी निशानदेही पर चोरी गया सरिया भी बरामद करने का दावा पुलिस पुलिस ने करते हुए कहा कि अंकित भारती पर पहले ही कुल 10 मुकदमे व रोहित भारती पर दो मुकदमा दर्ज है। परिजनों ने झूठा फंसाने का आरोप : निमियाडांड निवासी दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से ग्रामीण व परिजन भड़क गये। दोनों युवकों को बेगुनाह बताते हुए गुस्साएं ग्रामीणों नें शक्तिनगर थाने मे धरना दे दिया। घंटो थाने ...