सुल्तानपुर, सितम्बर 29 -- कुड़वार, संवाददाता । एक माह पूर्व गांव से हुई सरिया चोरी मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरे जुराम तिवारी मजरे प्रतापपुर निवासी सुदामा तिवारी के यहां से एक माह पूर्व लोहे की सरिया चोरी हो गयी थी। सुदामा ने स्थानीय थाने पर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार दोपहर बाद उपनिरीक्षक अम्बरीष पाठक, सिपाही अनुज तिवारी और अभिषेक प्रताप सिंह के साथ मुखबिर की सूचना पर आरोपी राहुल कुमार निवासी पूरे जुकाम मजरे प्रतापपुर को उत्मानपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी गयी सरिया को बरामद कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...