कौशाम्बी, जून 13 -- चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव निवासी अवधेश दुबे ने बताया कि मनौरी-भरवारी रोड पर उसका एक अर्ध निर्मित मकान बना हुआ है। इस मकान में सरिया निकली हुई थी। पीड़ित की मानें तो 24 मई की सुबह वह मकान की ओर देखरेख करने गया तो देखा कि सरिया गायब थी। खोजबीन के दौरान पता चला कि गांव का ही कृष्ण कुमार पांडेय अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सरिया काटकर घर उठा ले गया है। इसका उलाहना देने जाने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जानलेवा धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...