फतेहपुर, नवम्बर 30 -- फतेहपुर। सदर कोतवाली के सुल्तान नगर में एक निर्माणाधीन मकान से बीते 18 नवंबर को सरिया काट कर चोरी करने वाले शातिरों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। अपराध निरीक्षक दिनेश शुक्ला ने बताया कि भानू निवासी सुबेदार का पुरवा थाना थरियांव और उसी गांव के नीरज यादव को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी की सरिया, लोहे के टुकड़े, बैटरी और एक बाइक बरामद की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...