पाकुड़, जून 22 -- हिरणपुर। प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हाथकाठी हिंदी में बन रहे किचन शेड निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता की बात सामने आने के बाद दूसरे दिन कर्मियों द्वारा भवन के पिलरों में लगे 10 एमएम सरिया को काटकर उसमें 12 एमएम के सरिया को जोड़ा जा रहा था। हालांकि पिलर का काम काफी हद तक किया जा चुका था। बड़ा सवाल ये कि क्या पिलर में पूर्व में ही 12 एमएम का सरिया लगना था। तो संवेदक ने 10 एमएम का सरिया क्यों लगाया। क्या इसकी जांच होगी। क्या ईंट की गुणवत्ता की जांच होगी, या ये मामला भी ठंडे बस्ते में चला जायेगा। गौरतलब हो कि प्रखंड में आये दिन सरकारी कार्य में सूचना बोर्ड लगाए बिना ही निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे आम लोगों व ग्रामीणों को कार्य के बावत जानकारी नहीं मिल पाती है। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं मिल पाती कि आखिर योजना...