गिरडीह, अगस्त 19 -- सरिया प्रतिनिधि। सरिया प्रखंड के बालहेडीह जंगल में रविवार सुबह एक बार फिर अजगर देखे जाने से हड़कंप मच गया। बालेहडीह के कुछ लोगों को बरसोती नदी के किनारे यह बड़ा अजगर दिखाई दिया। ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए सांप को पकड़ लिया और इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही फॉरेस्टर अंशु पांडेय रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अजगर को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित रेस्क्यू किया। साथ ही ग्रामीणों की तत्परता और साहस की सराहना की। गौरतलब है कि लगभग डेढ़ महीने पहले भी इसी गांव के जंगल से अजगर द्वारा लोमड़ी को निगलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस समय वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन तब तक अजगर जंगल में वापस जा चुका था। स्थानीय लोग अब लगातार जंगल क्षेत्र में वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर सतर्क हो ...