गिरडीह, जुलाई 7 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया की बेटी रिया अग्रवाल एवं नीतू कुमारी ने सीए में सफलता पाई है। जिससे इनके परिजनों में खुशी का माहौल है। वहीं रिया एवं उनके पिता व्यवसाई महेश अग्रवाल को लोग बधाई दे रहे हैं। सरिया के नामी गिरामी गल्ला व्यवसाई महेश अग्रवाल की बेटी रिया की शिक्षा कोलकाता में हुई है। रिया ने बताया कि उसने द भवानीपुर कॉलेज एजुकेशन सोसाइटी कोलकाता से यह सफलता हासिल की है। इधर सफलता की सूचना के बाद सरिया के विभिन्न समाज से जुड़े प्रबुद्ध लोगों ने उन्हें बधाई दी है। वहीं नीतू कुमारी फल व्यवसाई सुधीर मोदी की पुत्री है। वह मूल रूप से अमनारी पंचायत के रेहाटांड़ की रहनेवाली हैं। फिलहाल सुधीर मोदी पश्चिम बंगाल के उखड़ा शहर में रहते हैं। नीतू की शिक्षा कोलकाता में ही हुई है। लोगों ने इनके परिजनों व बेटियों को बधाई दी है। जिनमें पू...