लखीमपुरखीरी, सितम्बर 5 -- चौकी क्षेत्र औरंगाबाद में एक व्यक्ति को सरिया चुराकर काटते रंगे हाथ धर दबोचा। इंस्पेक्टर मैगलगंज रविंद्र कुमार पांडे के द्वारा वांछित वारंटी व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी पुलिस औरंगाबाद ने रात्रि गस्त के दौरान बरबर हाईवे मार्ग स्थित तारावती रंजीत पब्लिक स्कूल के सामने निर्माणाधीन मकान से सरिया काटकर ले जाते एक व्यक्ति को धर दबोचा। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान आशीष मसीह निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना मैगलगंज के रूप में हुई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अनूप कुमार मिश्रा , कांस्टेबल सतीश कुमार अजय कुमार मौजूद रहे। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के पास से 13 सरिया व एंगल बरामद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...