उरई, अक्टूबर 28 -- उरई। शहर में इस समय नगर पालिका हो या यातायात पुलिस किसी से भी बिना रोक टोक के सरिया, लोहे के पाइप लादकर ई-रिक्शा रोड पर फर्राटा भर रहे हैं। इससे जाम से राहगीर परेशान हो रहे हैं। इनसे कई बार हादसे भी हो चुके हैं। जिले में सवारी ई-रिक्शा मालवाहक बन गए हैं। ई-रिक्शा सरिया, पाइप सहित कई तरह का भारी सामान लादकर सड़क पर दौड़ रहे हैं। रामलीला मैदान लोहे के एंगल व सरिया लादकर डीवीसी की ओर जाने वाले रास्ते से निकल जाते हैं। इससे शहर में कोई रोक-टोक कर सके और न उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सभी प्रमुख स्थानों से ई-रिक्शा माल ढुलाई करते आते-जाते हैं। ई- रिक्शों में चालक सीट के आगे से लेकर कई फीट पीछे तक सरिया, पाइप और लोहे का सामान लादकर निकल रहे हैं। इससे अगल-बगल से निकल रहे राहगीर व अन्य वाहनों को हादसे का खतरा बना रहता है। ...