गिरडीह, फरवरी 28 -- सरिया। प्रखण्ड की आबादी करीब दो लाख के आसपास है जबकि नगर पंचायत क्षेत्र की आबादी 30 हजार के करीब है। जब नगर पंचायत की बात की जाय तो बीते 05 वर्ष से यहां वाटर सप्लाई बंद है। लेकिन नगर पंचायत के अधिकारी राज्य सरकार से 46 करोड़ के टेंडर होने की बात बताकर लोगो को बरगलाने में लगे है जिसकी सुबुगाहट तक नही है जबकि टैक्स के नाम पर नप प्रति वर्ष 40 लाख या अधिक की वसूली कर रहा है। पेयजल की मांग को लेकर कई बार सड़क जाम,धरना, प्रदर्शन जैसे आंदोलन चलाए गए परंतु आम जनों को इसका लाभ नहीं मिल पाया अब तक लोगों को विभागीय अधिकारियों द्वारा पिलाई गई आश्वासन की घुंटी पीकर संतोष करना पड़ा है। बताते चलें कि वर्ष 2008 में लगभग 09 करोड़ की अधिक की लागत से शहरी क्षेत्र के लोगों की प्यास बुझाने के लिए पेयजल आपूर्ति योजना को धरातल पर उतरा गया था ...