गिरडीह, मई 4 -- सरिया। शनिवार देर शाम सरिया के बागोडीह पंचायत के आदिवासी बाहुल्य गांव पंदनाटांड़ में वज्रपात की चपेट में आने से मथुरा मांझी 65 की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मथुरा मांझी राजदाह धाम से लौट रहे थे। इसी क्रम में रास्ते में ही जोरदार वज्रपात हुआ और इसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।आनन फानन मे लोगों ने इन्हें सरिया अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर जिप सदस्य अनूप पांडेय ने मृतक के गांव पहुंचकर सरिया सीओ से दूरभाष पर बात कर आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...