रिषिकेष, जनवरी 12 -- शहीद दुर्गामल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अभिभावक-शिक्षक संघ की नवीन कार्यकारिणी के लिए चुनाव हुए। जिसमें सर्वसम्मति से सरिता कुकरेती को संघ का नया अध्यक्ष चुना गया। सोमवार को डोईवाला स्थित राजकीय महाविद्यालय में पीटीए की नई कार्यकारिणी के लिए कार्यक्रम हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से सरिता कुकरेती को अध्यक्ष, हेमंती पंवार को उपाध्यक्ष, राकेश शर्मा को सहसचिव, मोहम्मद अमान को कोषाध्यक्ष चुना गया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक प्रो. डीपी भट्ट ने अभिभावकों को महाविद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए अनुरोध किया कि वे छात्र-छात्राओं की कक्षाओं में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने में सहयोग करें। नवनियुक्त अध्यक्ष सरिता कुकरेती ने महाविद्यालय प्रशासन को शिक्षण और विकास कार्यों में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिय...