मऊ, जून 4 -- मऊ। पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को पुलिस अधीक्षक इलामारन ने सराहनीय कार्य करने वाली स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। उत्साह के साथ कार्य करने को प्रेरित किया। विगत 25 मई को एक शातिर अभियुक्त के कब्जे से 17 लोहे के बाक्स में 20 क्विंटल 04 किलो 200 ग्राम अवैध नाजायज गांजा और एक डीसीएम वाहन बरामद किया था। एसपी ने स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम की इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। एसपी ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...