हरिद्वार, नवम्बर 18 -- हरिद्वार के सराय रोड पर लगने वाले जाम से व्यापारियों में नाराजगी है। मंगलवार को शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के पदाधिकारियों ने एसपी ट्रैफिक को पत्र देकर जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बताया कि जटवाड़ा पुल से नवीन मंडी स्थल तक लंबे समय से बड़े जाम की समस्या बनी हुई है। यह मार्ग सुबह से लेकर शाम तक दोनों तरफ से जामग्रस्त रहता है। विशेष रूप से सुबह के समय दोनों अंडरपास जाम के बीच वाहनों की लंबी कतार लगी रहती हैं। आरोप लगाया कि जाम की स्थिति के कारण आमजन, व्यापारी, विद्यार्थी, कर्मचारी एवं मरीजों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। कई बार आपातकालीन परिस्थितियों जैसे मेडिकल इमरजेंसी या किसी अन्य आवश्यक कार्य में लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती है। बताया ...