हाजीपुर, फरवरी 11 -- भगवानपुर । सं.सू. सराय थाना पुलिस ने रविवार की देर रात चोरी मामले में समान के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त गोलू कुमार पिता टुनटुन साह, कन्हाई कुमार पिता चंदेश्वर साह, विशाल कुमार पिता मनोज साह एवं सत्यम् कुमार पिता राकेश कपाड़िया सभी पुरानी बजार सराय निवासी बताए गए हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय हाजीपुर की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि रविवार की मध्य रात्रि पुलिस को सूचना मिली की सराय बजार में दिलीप साह के हार्डवेयर दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर अज्ञात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। मामले की प्राथमिकी दर्जकर अनुसंधान के क्रम में संदेह के आधार पर एक अभियुक्त गोलू कुमार को पकड़ा और उसके निशान देही पर उक्त तीनों नामजद अभियुक्तों को चोरी ...