हाजीपुर, अगस्त 20 -- भगवानपुर। सं.सू. मद्यनिषेध ईकाई पटना की सूचना पर सराय थाना पुलिस ने मंगलवार की देर शाम एक ट्रक शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक संदीप पिता बलजीत हरियाणा निवासी बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मद्य निषेध ईकाई पटना से सराय थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच पर शराब से लदी एक ट्रक शराब मुजफ्फरपुर की ओर जा रही है। सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष ममता कुमारी ने दलबल के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मंसूरपुर के समीप उक्त ट्रक को चालक के साथ पकड़ लिया। विधिवत ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक पर चावल के भूसा में भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखी गई मिली। तत्पश्चात ट्रक और चालक को कब्जे लेकर थाने लाया गया। ट्रक पर लदी शराब को उतारकर गिनती की गई तो विभिन्न कंपनी की 698 कार्टून शराब बरामद हुई। इस मा...