सुल्तानपुर, अक्टूबर 12 -- चांदा, संवाददाता । बीमारी के कारण महिला प्रधान की मौत हो गयी। सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में उनका धोपाप घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के ग्रामसभा सराय जुझार की प्रधान मीरा देवी पत्नी राम कैलाश का बिमारी के कारण उनके आवास पर रविवार को निधन हो गया। प्रधान मीरा देवी भयंकर बीमारी से ग्रसित थी, उनका कई महीनो से लखनऊ से इलाज चल रहा था। शनिवार को ही लखनऊ से दवा लेकर वापस अपने घर आयी थी। उनके निधन की सूचना के बाद गांव सहित क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। उनके घर दुख व्यक्त करने वालो की भीड़ लगी हुई थी। दोपहर बाद उनके पार्थिव शरीर का गोमती नदी के धोपाप घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। दुख व्यक्त करने वालो में सचिव नीरज सिंह प्रधान हरेन्द्र प्रताप सिंह मो इम्तियाज हरीश प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे। ...