फरीदाबाद, नवम्बर 19 -- फरीदाबाद। नशा नाश की जड़ है, नशा एवं ड्रग्स मुक्त भारत अभियान के तहत सराय ख्वाजा स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में जेआरसी और एसजेएबी सदस्य छात्राओं ने प्रतिभागिता की। प्राध्यापिका रजनी, सरिता, सुशीला, ममता , गीता ने प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा के निर्देशानुसार सराय ख्वाजा मुख्य बाजार, सराय ख्वाजा की कालोनियों एवं जी टी रोड टोल प्लाजा आदि मार्गों से ड्रग्स समाप्त करने बारे जागरूकता रैली का नेतृत्व किया। रैली में छात्राएं नशा करना नहीं है कूल, कभी न करना ऐसी भूल, से नो टू ड्रग्स से यस टू लाइफ, नशे से ना कहें जीवन से हां कहें आदि स्लोगन गा गा कर प्रत्येक जन को जागरूक कर रहीं थी। रविंद्र मनचंदा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने हरियाणा में नशा मुक्त हरियाणा अभियान य...