समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों डीएपी खाद की भारी किल्लत है। डीएपी की किल्लत के बीच रविवार की देर शाम खाद आने पर किसानों के चेहरे पर खुशी आ गई है। सूचना मिलते ही व्यापार मंडल पर खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। किसान व्यापार मंडल पर कतारबद्ध होकर खाद ले रहे थे। खाद लेने के लिए पहुंचे क्षेत्र के किसानों ने बताया की अभी रबी फसल लगाने का समय है। इसमें डीएपी खाद का अधिक महत्व है। यहां दो बैग डीएपी खाद के साथ एक नैनो डीएपी 350 रुपये का बोतल दिया जा रहा है। किसानों ने कहा कि पैक्स में मिलने वाली खाद की गारंटी रहती है। वहीं गांव के दुकानदारों से डीएपी खाद लेने पर कोई गारंटी नहीं रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...