समस्तीपुर, मई 10 -- सरायरंजन। केएसआर कॉलेज सरायरंजन में शनिवार को आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम और एक्सिस बैंक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डा. विपिन कुमार झा ने किया। इस मेले में टाटा मोटर्स, सुजुकी मोटर्स, मदरसन, वेस्टर्न रेफ्रिजरेशन और फ्यूजन फाइनेंस जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के नियोक्ताओं ने हिस्सा लिया। युवा जंक्शन सरायरंजन की टीम ने विभिन्न योग्यता और कौशल के आधार पर 250 उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया। चयन प्रक्रिया के बाद एचआर ने मारुति के लिए 10, मशीनों प्लास्टिक के लिए 10, टाटा मोटर्स के लिए 50, वेस्टर्न रेफ्रिजरेटर के लिए 5, मदरसन के लिए 10 फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस के लिए 10 और मोबाइल निर्माण क्षेत्र के लिए 08 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया, जिनमें 15 महिलाए...