समस्तीपुर, सितम्बर 15 -- सरायरंजन। थाना परिसर में 50 वर्ष से भी पुराने और विशालकाय पीपल का पेड़ अचानक जड़ से उखरकर रविवार की अहले सुबह गिर गया। पेड़ गिरने से करीब आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें अग्निशामक वाहन, दो पहिया वाहन एवं थाना परिसर में बना घर क्षतिग्रस्त हो गया। पीपल के पेड़ गिरने से थाना परिसर में आने जाने का रास्ता भी अवरूद्ध हो गया है। पेड़ गिरने से रविवार की सुबह में थाना परिसर में अचानक अफरातफरी मच गयी हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लोगों के द्वारा परिसर में गिरे पीपल पेड़ को काटकर हटाने का प्रयास किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया की रविवार की सुबह भारी बारिश हुई थी। बारिश के कारण पीपल का पेड़ गिर गया है। पेड़ गिरने से करीब आधा दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गये हैं। पेड़ को काटकर हटाया जा रहा ह...