धनबाद, नवम्बर 26 -- धनबाद। सरायढेला थाना क्षेत्र में होटल इंद्रामणि पैलेस में मंगलवार की सुबह सात बजे तार चोरी करने का प्रयास कर रहे एक युवक को होटलकर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम रमजान अंसारी बताया। वह धनसार थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक श्रीराम नगर का रहने वाला है। होटलकर्मियों ने मामले की जानकारी सरायढेला थाना की पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रमजान को हिरासत में लेकर थाना आई। होटलकर्मी रानीबांध निवासी अमित कुमार के बयान पर आरोपी के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज की गई है। उसके पास से तार कटर, कॉपर तार, आरी व काटने की अन्य सामग्री जब्त की गई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह भी इसी होटल से पहले भी तार की चोरी कर चुका है। चोरी के मामले में वह पूर्व में जेल भी गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...