धनबाद, अगस्त 18 -- धनबाद सरायढेला गोल बिल्डिंग के पास कोयला लदी एक बाइक जब्त की गई। सरायढेला थाना के एएसआई संजय कुमार मेहता की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। संजय कुमार मेहता ने लिखित शिकायत में बताया कि कोयला लदी बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो वह बाइक छोड़ कर फरार हो गया। बाइक पर पांच बोरा कोयला था, जिसका वजन 200 किलो पाया गया। कोयले की बोरियों सहित पुलिस ने बाइक जब्त कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...