सुपौल, मार्च 17 -- सरायगढ़। प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 14 में शुक्रवार को बच्चों के विवाद में हुई मारपीट की घटना में दो व्यक्ति घायल हो गया है। घटना में दीपक कुमार गुप्ता 25 साल और उसकी बहन आरती कुमारी 18 साल दोनों घायल हो गई। दोनों घायलों को सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया। सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि घटनास्थल से दो खोखा और दो गोली बरामद किया है। घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल पीड़ित परिवार से आवेदन नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...