सुपौल, जून 29 -- सरायगढ़, निज संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची की गहन जांच के लिए घर-घर जाकर सत्यापन करने को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीएलओ की बैठक नर्मिली एसडीओ धीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। एसडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में बूथ संख्या 72 से लेकर 164 का कुल 93 मतदान केंद्र पर मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण 25 जून से शुरू है। यह 26 जुलाई तक होना है। इसमें मतदाताओं के 11 प्रकार के डॉक्यूमेंट के आधार पर मतदाता सूची की गहन जांच करने का नर्दिेश बीएलओ को दिया। उन्होंने कहा कि 1 जुलाई 1987 से पूर्व जन्म लिये नागरिक अपने जन्म तिथि या स्थान से संबंधित कोई एक प्रमाण पत्र देंगे। 1 जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 के बीच जन्मे स्वयं या माता-पिता में से किसी एक के दस्तावेज यदि माता-पिता भारतीय नहीं हैं तो उनके वैध पासपोर...