आदित्यपुर, मई 15 -- आदित्यपुर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश के वीर सैनिकों के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी सरायकेला-खरसावां में 16 मई को तिरंगा यात्रा निकालेगी। जिला मुख्यालय सरायकेला से शाम 4 बजे से निकलने वाले इस यात्रा में देश के तीनों सेनाओं के जांबाज़ सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त किया जाएगा। पार्टी के निरंजन मिश्रा ने बताया कि जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा के उपरांत पार्टी 20 मई को जिला के सभी मंडलों में एक साथ तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने जिला के सभी नागरिकों से देश के वीर जवानों के सम्मान में आयोजित होने वाले तिरंगा यात्रा में शामिल होकर देश के वीर सैनिकों का आभार व्यक्त करने की अपील भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...