सराईकेला, सितम्बर 18 -- सरायकेला ।सरायकेला के हाट साही में बुधवार दिन दहाड़े कोर्ट स्टॉफ के घर में लगभग ढाई लाख की चोरी अज्ञात चोरो ने कर लिया है। घटना दोपहर की बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की कोट स्टॉफ एन्जॉलना मेरी ड्यूटी के लिए सुबह लगभग ग्यारह बजे घर का ताला बंद कर निकली और शाम में वापस पहुंची तो देखा की ताला टुटा हुआ था और घर में रखे दो सोने का हार, कान की बाली गयाब थी। मामले पर इसकी सुचना सरायकेला पुलिस को दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...