सराईकेला, दिसम्बर 29 -- सरायकेला, संवाददाता । सरायकेला थानांतर्गत इन्द्रटांडी के समीप बाइक एंव मालवाहक टेंपो के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। इन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार शाम 6 बजे की है । बताया जा रहा है कि हो समाज का तीतिरबिला खरकई नदी किनारे पिकनिक का आयोजन किया गया था। वहां से लौट रहे मुडकुम पंचायत के पूर्व मुखिया गणेश गागराई की बेटी नीलू गागराई (20) एवं आर्यन लागुरी (12) बाइक से लौट रहे थे। बाइक नीलू चला रही थी। इस दौरान इन्द्रटांडी के समीप मालवाहक टेम्पो से टक्कर हो गई, जिसमें दोनो घायल हो गए। टेम्पो सरायकेला से नुवाडीह जा रहा था। दोनों को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...