प्रयागराज, नवम्बर 12 -- हनुमानगंज‌‌। सरायइनायत थाने के समीप भागीपुर गांव में मंगलवार रात एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया है। पांच कमरों सहित दो आलमारी और संदूक के ताले तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात उठा ले गए। पीड़ित के रिश्तेदार ने पुलिस को तहरीर दी है। भागीपुर गांव निवासी राजकुमार गुप्ता परिवार सहित मुंबई में रहकर टैक्सी चलाते हैं। उनके गांव के मकान की देखभाल ससुराल के लोग करते हैं। मंगलवार शाम उनका साला सुरेश गुप्ता मकान में ताला लगाकर निमंत्रण में चला गया। इस दौरान चोरों ने मेन गेट सहित पांच कमरों का ताला तोड़ इत्मीनान से पूरे घर को खंगाल डाला। दो आलमारी और दो संदूक के ताले तोड़ दिए। आलमारी के लॉकर में रखे करीब दो लाख मूल्य के सोने चांदी के जेवरात उठा ले गए। बुधवार को राजकुमार के साले सुरेश गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दी है।...