कौशाम्बी, फरवरी 18 -- सरायअकिल नगर पंचायत में तैनात एक लिपिक की नौकरी को पूर्व सभासद ने अवैध बताया है। साथ ही इस मामले की शिकायत शासन से की है। निदेशालय ने इस प्रकरण में डीएम से जांच रिपोर्ट मांगी है। शिकायत के बाद से बाबू पर शिकंजा कस गया है। सरायअकिल निवासी आफताब खां पुत्र चांद खां ने शासन को शिकायती पत्र भेजकर नगर पंचायत कार्यालय में तैनात लिपिक संतलाल की नौकरी को अवैध बताया है। आफताब खां का कहना है कि संतलाल की नियुक्ति अवैध तरीके से की गई है। फर्जीवाड़ा कर नौकरी हासिल करने वाला बाबू तनख्वाह ले रहा है। शासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। नगर निकाय निदेशालय की अपर निदेशक ऋतु सहाय ने डीएम मधुसूदन हुल्गी को निर्देश दिया है कि संतलाल नगर निकाय निदेशालय केंद्रीयित कार्मिक नहीं है। लिपिक के नियुक्ति प्राधिकारी नगर पंचायत अध्यक्ष हैं, इसल...