कौशाम्बी, मई 5 -- नगर पंचायत सरायअकिल में जाम का झाम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सहालग के समय में जहां जरूरत का सामान खरीदने के लिए रोज लोगों की भीड़ उमड़ रही है वहीं दूसरी ओर ई-रिक्शा चालक सवारी के चक्कर में भीड़भाड़ वाले स्थान पहुंचकर जाम की समस्या उत्पन्न कर रहे हैं। इसे लेकर स्थानीय व्यापारियों में खासी नाराजगी है। नगर पंचायत सरायअकिल में रोडवेज बस स्टाप के पास से लेकर चंद्रशेखर पार्क तक प्रतिदिन भीषण जाम लग रहा है। इसके अलावा फीकराबाद व करन चौराहे पर भी जाम की समस्या बनी रहती है। बाजार में कपड़े की दुकान चला रहे सुदामा रस्तोगी का कहना है कि ई-रिक्शा के चलते बाजार में जाम की समस्या रोज उत्पन्न हो रही है। यातायात विभाग के जिम्मेदार हैं कि इन पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। इसी तरह फकीराबाद व करन चौराहे पर आड़ा-तिरछा ई-रिक्शा व ऑटो के खड़े ...