बरेली, जुलाई 8 -- नवाबगंज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के फरीदापुर गांगा उर्फ नवादा गांव के विजयपाल का आरोप है। कि उसके भाई कन्हईलाल ने जरुरत पड़ने पर 21 दिसंबर वर्ष 2022 को कस्बे के बाईपास रोड पर कृष्णा ज्वैलर्स पर अपना 5.96 ग्राम का मंगल सूत्र 15 हजार रुपये में गिरवी रखा था। सात माह पहले उसके भाई ने कृष्णा ज्वैलर्स के मालिक दीपक गुप्ता को मय ब्याज के सारे रुपये अदा कर दिए। इसके बाद भी उसने उनके भाई का मंगल सूत्र वापस नहीं किया। और एक दो दिन करके टालता रहा। नौ मई वर्ष 2025 को उन्होंने दीपक गुप्ता के पास जाकर अपने भाई का मंगल सूत्र देने को कहा। तो वह उनसे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। घटना की रिपोर्ट विजयपाल की ओर से दीपक गुप्ता के खिलाफ थाना नवाबगंज में दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...