फतेहपुर, अप्रैल 14 -- गाजीपुर। थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव के पास रविवार रात शहर से सामान लेकर लौट रहे बाइक सवार सराफ को बाइक सवार बदमाशों ने घेरकर लूट लिया। बदमाश राधानगर थाने के पास से पीछा करते हुए जा रहे थे। चुरियानी गांव के पहले एक इंटर कालेज के सामने बदमाशों ने मौका देख घेर लिया। राड से सर्राफ पर हमला कर बैग लूट कर फरार हो गए। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। गाजीपुर कस्बे के औगासी रोड निवासी छोटू सोनी घर पर ही नीचे सराफ की दुकान खोले हैं। रविवार शाम अहिरनखेड़ा गांव के एक व्यक्ति के साथ बाइक से शहर के चौक बाजार आए थे। यहां से सोना चांदी लेकर रात करीब नौ बजे घर के लिए लौट रहे थे। राधानगर थाने से गाजीपुर जाने वाले मार्ग पर थे। यहीं से तीन बाइकें आगे पीछे चलने लगी। सराफ ने सामान्य सी बात समझी और वह बाइक चलाता हुआ आगे बढ़ता रहा। ...