बरेली, मार्च 6 -- आंवला। सोमवार को बुर्का पहने महिला ने सराफ को हजारों का चूना लगा दिया और दूसरे सराफ को ठगने पहुंची। शक होने पर दुकानदार ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सोमवार को पक्का कटरा के सराफ शिवेक खंडेलवाल की दुकान पर एक महिला पहुंची और एक सोने की अंगूठी गिरवी रखी, जिस पर हॉलमार्क भी लगा हुआ है। उसने जल्दबाजी दिखाते हुए शिवेक खंडेलवाल की दुकान पर अंगूठी 18 हजार में गिरवी रख दी। बाद में वह प्रतीक खंडेलवाल सराफ की दुकान पर गई, वहां भी अगूंठी रखने का प्रयास किया, आधार मांगने पर टालमटोल करने लगी, जांच कराने पर अंगूठी नकली पाई गई। इस पर सराफ ने महिला को पुलिस के हवाले कर दिया। बुधवार को सराफ प्रतीक खण्डेलवाल की तहरीर पर आरोपी महिला सानिया पत्नी सुलेमान निवासी अनुपुरा पर रिपोर्ट दर्ज कर ल...