नोएडा, सितम्बर 14 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट स्थित क्रिस्टल होम सोसाइटी की मार्केट में शनिवार देर रात बदमाशों ने सराफ की दुकान के ताला तोड़कर लाखों रुपये के गहने और नगदी चोरी कर ली। घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक क्रिस्टल होम सोसाइटी परिसर में रहने वाले व्यक्ति की श्रीश्याम ज्वेलर्स नाम से दुकान है। दो बदमाश शनिवार रात करीब साढ़े तीन बजे दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे। उन्होंने अलमारी का लॉक तोड़ा और वहां रखा सामान समेट लिया। उन्होंने सोने-चांदी के कान, नाक और गले के करीब 18 लाख रुपये के गहने और 40 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। इसके बाद दोनों फरार हो गए। दुकान मालिक को रविवार सुबह घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस ...