मेरठ, जून 14 -- सदर बाजार क्षेत्र निवासी सर्राफ से उसके पार्टनर द्वारा 33 लाख कीमत का सोना और 31 लाख रुपये नकदी ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। टंकी मोहल्ला निवासी सर्राफ विमल उर्फ बंटी चड्ढा ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया 23 जुलाई 2024 से 25 सितंबर 2024 तक उन्होंने अपने पार्टनर सागर के साथ मिलकर सराफा का कारोबार किया। इसके बाद वह अलग व्यापार करने लगे। आरोप है सागर पर उनका 345 ग्राम सोना निकल रहा था। इसकी कीमत करीब 33 लाख है। कई बार मांगने पर भी उसने सोना नहीं दिया। पीड़ित को व्यापार बढ़ाने के लिए रुपये की जरुरत पड़ी तो सागर ने बताया हरदोई में एक ज्वैलर्स की बड़ी फर्म है। उसने झांसा दिया कि वह नकद में माल खरीदते हैं और तुम्हारा सोना उनके यहां बिकवा दूंगा। दो मार्च को पीड़ित सोना लेकर सागर और ...