फतेहपुर, मई 3 -- जोनिहा। बिंदकी कोतवाली के जोनिहा कस्बे में शनिवार दोपहर एक सराफा दुकान से दिनदहाड़े शातिरों ने करीब ढाई लाख के जेवर पार कर दिये। जानकारी होने पर कस्बे में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर शातिरों की तलाश में जुट गई है। जोनिहा कस्बा निवासी राजेंद्र सोनी की कस्बे में ही ज्वैलरी शॉप है। दोपहर में सन्नाटा होने पर राजेंद्र दुकान के बगल में ही हल्की झपकी लेने के लिये लेट गए थे। काउंटर में 16 वर्षीय बेटे सौरभ को बिठा दिया था। सौरभ ने बताया कि दोपहर करीब सवा दो बजे एक बाइक दुकान के बाहर आकर रुकी। बाइक से दो युवक उतरकर दुकान के अंदर आए। सामान लेने की बात करने लगे। बातों में उलझाकर सौ रुपये की नोट देकर उसे पानी और सिगरेट लेने के लिये बाहर भेज दिया। जब वह सामान लेकर लौटा तो दोनों युवक गायब थे। सौरभ ने बगल...