पीलीभीत, अप्रैल 27 -- पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या किए जाने से आहत होकर सराफा कारोबारियों ने शहर के सराफा बाजार को बंद रखा। साथ ही मृतक पर्यटकों की याद में श्रद्धांजलि देते हुए आतंकियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करने को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार को सौंपा। अक्षय तृतीया से केवल दो दिन पूर्व सराफा बाजार की तरफ से बाजार को बंद रखने का निर्णय साहसिक माना जा रहा है। दरअसल इन दिनों पाकिस्तान की भूमिका वाले पहलगाम के घटनाक्रम को लेकर भावनाओं का ज्वार है। इसी क्रम में सर्राफा एसोसिएशन ने बाजार बंदी का साहसिक निर्णय कर पाकिस्तान और दहशतगर्दी के खिलाफ नाराजगी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...