सीतापुर, सितम्बर 20 -- सीतापुर, संवाददाता। बिना पक्का बिल दिए आभूषण का व्यापार करके सेवाकर व जीएसटी चोरी किया जाने की शिकायत पर शहर के मुख्य बाजार स्थित सर्राफा कारोबारी की दुकान पर शुक्रवार को जीएसटी व इनकम टैक्स विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा। छापामारी की खबर समूचे लालबाग में जंगल की आग की तरह फैल गई। इस कार्रवाई से शहर के व्यापारियों में अफरा-तफरी का मच गई। राज्य कर लखनऊ जोन द्वित्तीय बृजेश कुमार मिश्र एवं अपर आयुक्त ग्रेड-2 राज्य कर लखनऊ जोन द्वित्तीय अमरेश कुमार त्रिपाठी के आदेश पर ज्वाइन्ट कमिश्नर बीपी सिंह के नेतृत्व में गठित जांच टीम में डिप्टी कमिश्नर राकेश नारायण मिश्र, जयेश सिंह, सहायक कमिश्नर राम चन्द्र वर्मा, रावी सिंह, राज्य कर अधिकारी सपना व बालक राम की एक टीम ने अन्नी भैया ज्वैलर्स की दुकान पर पुलिस बल के साथ छापा मारा।...