हरदोई, फरवरी 14 -- हरदोई। संडीला कस्बे में एक ज्वेलर्स और दूध डेयरी में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया है और इस मामले में एक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का कहना है कि आर्थिक तंगी के चलते उसने चोरी की है। अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने बताया कि संडीला कोतवाली क्षेत्र के कस्बा नगर निवासी नूर आलम को पकड़ा गया। पुलिस ने इसके पास से सोने, चांदी के जेवर, 10 हजार 652 रुपये की नगदी बरामद की है। आरोपी ने गल्ला मंडी पकरिया के निकट एक ज्वेलर्स की दुकान और एक दूध डेयरी की दुकान से चोरी की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि इस घटना में दो लोगों के विरुद्ध ज्वेलर्स ने मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन जांच पड़ताल और सीसीटीवी फुटेज के सहारे पता चला तो नूर आलम को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इसके बाद उसने पूरी घटना को स्वीकार क...