हरदोई, दिसम्बर 8 -- पाली। सराफा दुकानदार के घर पर लाठी, डंडा और धारदार हथियार से हमला करने और पुलिस के सामने गोली मार देने की धमकी देने के आरोप में चार भाइयों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मोहल्ला इमाम चौक निवासी प्रमित रस्तोगी ने रविवार रात बताया कि उसकी सराफा की दुकान रामलीला चौराहे के पास है। रविवार को दिन में वह अपनी दुकान पर बैठा था। तभी मोहल्ला निवासी अवधेश रस्तोगी उर्फ नाने दुकान पर आकर दबंगई दिखाते हुए गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद शाम को दुकान बंद कर घर पहुंचने पर नाने ने अपने भाइयों शिवशंकर उर्फ शंभू, आशीष व लखन के साथ लाठी, डंडे, धारदार हथियार से लैस होकर उसके घर पर हमला कर दिया। उसने जैसे-तैसे भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस के सामने नाने और उसके भाइयों ने गाली गलौज करते हुए गोली मार देने की धमकी भी दी। एसओ सोमपाल गंगवार ने बताय...