सुल्तानपुर, अक्टूबर 3 -- सुलतानपुर। शहर के चौक में हुए सराफा डकैती कांड में न्यायाधीश निशा सिंह की कोर्ट में शुक्रवार को गवाही नहीं हो सकी। वकील अरविन्द सिंह राजा ने बताया कि कोर्ट ने 16 अक्टूबर को शेष साक्ष्य की तारीख नियत की है। चौक ठठेरी बाजार में भरत जी सोनी की ज्वैलरी की दुकान में बीते साल 28 अगस्त को आरोपियों ने दिनदहाड़े डकैती डाली थी। मास्टरमाइंड विपिन सिंह समेत 12 आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल हुई थी। आरोपी मंगेश यादव और अजय पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...