कौशाम्बी, फरवरी 17 -- सैनी थाना क्षेत्र के टेढ़ीमोड़ चौराहे पर रविवार रात सेंध काटकर सराफा की दुकान से चोरों ने नकदी समेत हजारों का आभूषण पार कर दिया। घटना की जानकारी दुकानदार को सुबह हुई। तहरीर मिलने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई। सैनी के परसीपुर निवासी शिव शंकर पुत्र भोला मौर्य ने टेंढ़ीमोड़ चौराहे पर आभूषण की दुकान खोल रखी है। रविवार की शाम वह दुकान बंद करके घर चला गया। रात को पीछे की दीवार से सेंध काटकर भीतर घुसे चोर करीब 2.85 लाख रुपया कीमत की तीन किलो चांदी के निर्मित-अर्धनिर्मित गहने, 85 हजार रुपये कीमत के 10 ग्राम सोने के गहने व 15 हजार रुपया नकद उठा ले गए। दुकानदार को सुबह दुकान पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच की। हालांकि, शुर...